हाथरसः जन सामना संवाददाता। शहर के कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट स्थित वसुंधरा एन्क्लेव में 24 दिसंबर से श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ होगा और भक्ति रस की वर्षा होगी जबकि विशाल कलश यात्रा भी धूमधाम से निकलेगी।
आयोजक एवं व्यापारी नेता अनिल वाष्र्णेय व अनुज वाष्र्णेय ने बताया कि तेल वाला परिवार द्वारा श्रीमद भागवत कथा आयोजन करवाया जा रहा है। आयोजको ने बताया कि सुप्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य सीपूजी महाराज द्वारा 24 दिसम्बर से दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक भागवत कथा की अमृत वर्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को पंजाबी कॉलोनी स्थित साई मंदिर से सुबह 10 बजे कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि श्रीमद भागवत कथा में 25 दिसंबर को वराह अवतार, कपिल अवतार, सती प्रसंग का आयोजन किया जाएगा। 26 दिसंबर को ध्रुव चरित्र, अजमिल एवं प्रहलाद चरित्र का आयोजन होगा। 27 दिसंबर को गजेन्द्र मोक्ष, वामन अवतार, कृष्णानंद महोत्सव का कार्यक्रम होगा। इसी प्रकार 28 दिसंबर को कृष्ण बाल लीला, गोवर्धन लीला, 29 दिसंबर को कृष्ण रूकमणि विवाह, 30 दिसंबर को सुदामा चरित्र, नवयोगेश्वर प्रसंग, 24 गुरू, परीक्षित मोक्ष, आदि के प्रसंग होंगे।
आयोजक तेल वाला परिवार ने धर्म प्रेमी जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या मे भागवत कथा में पहुंचकर पुण्य के भागी बने।