Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर पंचायत को साफ-सुथरा रखना पहली प्राथमिकता होगी-शिवेन्द्र सिंह

नगर पंचायत को साफ-सुथरा रखना पहली प्राथमिकता होगी-शिवेन्द्र सिंह

बछरावां, रायबरेलीः ब्यूरो। नगर पंचायत चेयरमैन शिवेन्द्र चैधरी उर्फ रामजी नें कस्बे की समस्याओं को अमली जामा पहनानें के लिए अधिशाषी अधिकारी अजीत बागी के साथ कस्बे के आधा दर्जन वार्ड़ो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर अध्यक्ष नें कहा कि कस्बे के किसी भी वार्ड में साफ-सफाई न की गयी तो सफाई कर्मियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होनंे बताया कि कस्बे के सभी वार्ड व मुहल्लों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराया जायेगा। और समय समय पर नगर पंचायत के वाहनो द्वारा कूड़े को इकट्ठा कर कस्बे से बाहर फेंका जायेगा। यही नहीं बछरावां की ज्वलन्त समस्या बरसात में जल निकासी की है। इसके लिए प्रयास करके ऐसी व्यवस्था की जायेगी। जिससे जलभराव से बछरावां नगर को मुक्ति दिलायी जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए शीघ्र ही योजना तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजकर धन की मांग की जायेगी। निरीक्षण के समय मौजूद अधिशाषी अधिकारी अजीत कुमार बागी नें कहा कि नगर को स्वच्छ और साफ सुथरा रखना पहली प्राथमिकता होगी और प्रयास किया जायेगा कि नगर का उत्तरोत्तर विकास कराया जा सके। निरीक्षण के दौरान कुंवर बीर भान सिंह वरिष्ठ लिपिक अशोक कुमार वर्मा, शकील मंसूरी सुधीर सिंह सहित नगर पंचायत के बहुत से कर्मचारी उपस्थित रहें।