औरैयाः ध्रुव कुमार अवस्थी। दिवियापुर थाना के अंतर्गत कस्बा कंचौसी में एक गाय का बछड़ा रोड के किनारे रात्रि लगभग 9 बजे बेहोशी अवस्था में पड़ा था जिसकी साँसे चल रही थी। आँखों से आंसू बह रहे थे। कस्बे के ऋषभ, बलवीर, आशू, छोटू को जब पता चला कि एक गाय का बच्चा रोड के किनारे अचेतावस्था में पड़ा है तो ये सभी बछड़े को देखने गए तो देखा वास्तव में बछड़ा जिंदगी मौत से जूझ रहा है और हालत गंभीर है। इन लोगो ने बछड़े को उठाकर अपने घर ले गए और आग जलवाकर उसको तपवाया।
इसके तुरंत ही बाद जिलाधिकारी औरैया को फोन पर अवगत कराया कि एक बछड़ा गंभीर रूप से बीमार रोड के किनारे पड़ा मिला। अगर इसको चिकित्सा मिल जाए तो इसकी जान बच जाए। जिलाधिकारी औरैया ने तत्काल पशु डाक्टरों की एक टीम रात्रि में ही भेजी। जिसमें पशु चिकित्साधिकारी ब्रज भूषण यादव ने कंचैसी आकर बछड़े का इलाज शुरू किया और रात्रि 12 बजे तक बछड़े को अपने अंडर में रख इलाज किया। जब तक बछड़ा होश में नही आ गया तब तक पशु चिकित्सक वहां रुके रहे। वही जिले के डी एम साहब बार बार फोन पर हाल चाल लेते रहे।
कस्बे में यह मार्मिक दृश्य चर्चा का विषय रहा कि इस तरह जिलाधिकारी ने तत्परता दिखाकर एक गाय के बछड़े की जान बचाई
कस्बे के लोगों ने इस महान कार्य के लिए जिलाधिकारी की सराहना की।