कानपुरः जन सामना संवाददाता। मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाईजेशन द्वारा संस्था की तहसील टीम और कानपुर युवा टीम के तत्वावधान में आज गंगागंज पनकी में दो जगह पर संस्था का मानवता के वस्त्र बैंक कार्यक्रम के अंतर्गत वस्त्र वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 2000 ऊनी कपड़ों का वितरण टीम द्वारा किया गया। संस्था के मंड़ल अध्यक्ष विनोद वर्मा ने पत्नी सहित पधार कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन करके वितरण शुरू कराया। वितरण कार्यक्रम में आम जनमानस ने खास कर बच्चों और बुजुर्गों ने खूब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को शांति पूर्ण ढंग से पूरा करवाया। कार्यक्रम के मौके पर तहसील प्रभारी योगेश अग्निहोत्री, तहसील अध्यक्ष अशोक शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत शुक्ला, उपाध्यक्ष उमेश तिवारी, सचिव प्रशासनिक शैलेन्द्र वर्मा, सचिव प्रकाशन तहसील श्री पाल, सचिव महिला संरक्षण बन्दना श्रीवास्तव, सचिव अनु जाति जन जाति महेंद्र सिंह प्रबंध सचिव प्रर्यावरण राजीव द्विवेदी, प्रबंध सचिव प्रशासनिक संरक्षण रमेश कुमार सदस्यों में विनय श्रीवास्तव, सविता साही, प्रमोद पांडेय, दिनेश विश्वकर्मा, श्याम सिंह, कृष्ण कुमार त्रिवेदी, विजय तिवारी विजय शंकर सिंह, नरेंद्र श्रीवास्तव, प्रमोद शुक्ला, हरि राम आदि सभी लोग उपस्थित रहे।