⇒आरोपी मां बेटी का कर रहा था शारीरिक शोषण
कानपुरः जन सामना संवाददाता। घाटमपुर थानाक्षेत्र की रेवना पुलिस चौकी में रविवार सुबह मां-बेटी ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाकर चौकी इंचार्ज को दौड़ा-दौड़ाकर चप्पलों से पीटा। चौकी इंचार्ज ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 6ः30 बजे मूसानगर थाना क्षेत्र के ग्राम लवरसी निवासी एक महिला अपनी युवा पुत्री के साथ रेवना पुलिस चौकी पहुंची। लोगों ने बताया रेवना चौकी इंचार्ज सूर्य प्रताप सिंह ने महिला को कमरे के अंदर ले जाकर किसी बात पर लात घूसों से जमकर मारा-पीटा। महिला शोर मचाते हुए कमरे से बाहर आई और फिर मां बेटी ने मिलकर चप्पलों से रेवना चौकी इंचार्ज सूर्य प्रताप सिंह को जमकर मारा-पीटा। इस बीच मौका पाकर दरोगा नंगे पैर किसी दूसरे की बाइक से मौके से भाग निकला। घटना के समय मौजूद स्टाफ मूकदर्शक बना तमाशा देखता रहा। महिला ने फोन करके दिबियापुर में तैनात सिपाही पति को भी बुला लिया। आक्रोशित लोगों ने मौके पर पड़ी कुल्हाड़ी से चैकी इंचार्ज की BULLET बाइक की टंकी तोड़ दी और आग लगाकर बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर सीओ पुलिस आर के चतुर्वेदी, प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी व फायर ब्रिगेड की गाड़ी रेवना पुलिस चैकी पहुंची तथा महिला व उसकी पुत्री को समझा बुझा कर ले आए। समाचार लिखे जाने तक पीड़िता का मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है। वही महिला का आरोप है कि चौकी इंचार्ज काफी दिनों से शारीरिक शोषण कर रहा था। इस घटना को लेकर गांव में व क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।