Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिजली की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में आप ने निकाला मशाल जुलूस

बिजली की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में आप ने निकाला मशाल जुलूस

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। बीते दिनों प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली की कीमतों में की गई बढ़ोतरी से आम जनमानस के जीवन में पल रहे विध्वंसकारी प्रभाव को मुद्दा बनाकर शनिवार को आम आदमी पार्टी की घाटमपुर इकाई ने मशाल जुलूस निकाल कर विरोध दर्ज कराया। ज्ञात हो कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने बिजली की दरों में डेढ़ गुना की वृद्धि की है। आप का कहना है कि बिजली महंगी होने से ग्रामीण अंचल में किसान कृषि की लागत दोगुनी हो जाने से बेहाल है। वही शहरी मध्यम वर्ग महंगी बिजली के बिलों के कारण अपनी जमा पूंजी खर्च करने को मजबूर है। नगर के बगिया मैदान से शुरू होकर सदर बाजार पहुंचे मशाल जुलूस में सैकड़ों नागरिकों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की जुलूस का नेतृत्व आप विधानसभा प्रभारी बलवंत सचान और नगर संयोजक अंसार अहमद कर रहे थे। घाटमपुर नगर पालिका परिषद के पूर्व प्रत्याशी इस्लाम कुरैशी ने भी अपने समर्थकों की भारी भीड़ के साथ जुलूस को सफल बनाने में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। इस मौके पर प्रमुख रुप से नरेश सिंह जिद्दी, पूर्व सभासद प्रत्याशी वली मोहम्मद, एजाज अहमद, मुनाजिर, इस्लाम कुरेशी, पुष्पेंद्र सिंह सचान, बृजेश कुमार, विवेक सिंह सचान आदि लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी बलवंत सचान ने कहा कि बिजली की दरों को पुनर्स्थापित करने तक आंदोलन जारी रहेगा।