Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अलंकृता 2017 में पूर्व छात्राओं ने मचाया धमाल

अलंकृता 2017 में पूर्व छात्राओं ने मचाया धमाल

कानपुर, प्रियंका तिवारी। कानपुर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के तत्वावधान में कॉलेज परिसर में पूर्व छात्र द्वारा अलंकृता 2017 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। पूर्व छात्र संघ द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई जिसमें संपूर्ण प्रांगण आध्यात्मिकता से परिपूर्ण हो गया। तत्पश्चात कुमकुम गर्ग के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि नीलिमा कटियार विधायक कल्याणपुर को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य विनीता पांडे का भी स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य द्वारा पुरुष छात्राओं का परिचय स्वागत उद्बोधन किया गया। पूर्व छात्र डॉ अलका द्विवेदी द्वारा छात्रा संगमन अलंकृता 2017 के उद्देश्य और गठन पर प्रकाश डाला। डॉ अलका द्विवेदी ने सभागार में उपस्थित सभी सेवानिवृत्त और वर्तमान शिक्षकों का अभिनंदन करते हुए बताया कि इस विद्यालय की स्थापना 19 जुलाई 1945 को बालिका विद्यालय के रूप में हुई थी और इस प्रतिष्ठित संस्था को 73 वर्ष पूरे होने वाले हैं। कार्यक्रम में छात्राएं एक दूसरे से मिलकर भाव विभोर हो गई। पूर्व छात्राओं ने मिलकर खूब धमाल मचाया और चला सेल्फी का दौर पूर्व छात्राओं ने एक दूसरे के साथ खूब सेल्फी ली। संज्ञा श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम की प्रेरणा उनको उनके पिता जी वीएस लाल श्रीवास्तव ने दी थी। विधायक नीलिमा कटियार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए या एक अच्छी पहल है। कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित डॉ लीना सिंह, डॉ प्रिय जोसफ, संज्ञा श्रीवास्तव, डॉ प्रीति सिंह, शिप्रा श्रीवास्तव, डॉ अलका द्विवेदी, डॉ आभा द्विवेदी व नीता शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।