थाने में तहरीर दी पुत्रो का नही चल रहा है कोई पता
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना लाइनपार क्षेत्र के नगला विश्नू में एक विकलांग महिला ने पडोस के ही लोगो पर दबंगई के चलते मारपीट व घर हडपने की थाने में तहरीर दी। पुलिस ने अभियोग दर्ज करते हुए महिला का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया।
थाना लाइनपार क्षेत्र के नगला विश्नू निवासी लगभग 60 वर्षीय हाथों से विकलांग शान्ती देवी पत्नी रामसिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके पुत्र जयकुमार पर लगभग डेढ लाख रूपये का कर्ज पडोस के ही दबंग मेवाराम द्वारा जुआ के लिए दे रखा था। उसके एवज में महिला से घोखा करते हुए कर्ज अदा करने के बहाने दो मंजिल के मकान को खाली प्लाट बताते हुए अंगूठा लगावा लिया। उसके बाद मेरे बेटे को मारपीट कर भाग दिया। कुछ दिनों से वह मारपीट करते हुए घर से बेघर कर रहा था। किसी तरह छुपकर वह थाने पहुच गयी, पुलिस से शिकायत करने के बाद महिला का पुलिस ने अभियोग दर्ज करने के बाद डाक्टरी परीक्षण कराया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। महिला की माने तो उसके बडे पुत्र अतुल का तो कही अता पता ही नही चल रहा है कि वह कहां रहता है या दुनिया में है कि नही।