फिरोजाबादः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नेहा शर्मा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 मनोज कुमार ने जनपदवासियों को दी नववर्ष की बधाई। जिलाधिकारी नेहा शर्मा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 मनोज कुमार ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अपने सम्बोधन में समस्त जनपदवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई दी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि गत वर्ष 114 विद्यालयों को गोद लेकर उनमें आधारभूत सुविधायें उपलब्ध कराने के साथ-साथ शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिये कार्य किये गये जो वर्तमान वर्ष में भी जारी रहेगा। उन्होने बताया कि जनपद के सरकारी गोद लिये विद्यालयों मे शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हेतु नवीन शैक्षणिक तकनीकों का प्रयोग किया जायेगा जिससें शिक्षा का स्तर सुधार हो सके। अन्य सरकारी विद्यालयों में भी शिक्षा स्तर में सुधार किया जायेगा। उन्होने सभी अधिकारियों को और कर्मचारियों को नववर्ष की बधाई देते हुयें उनसे अपील की है कि वह नये वर्ष में नवीन उर्जा के साथ अपने दायित्वोें का पूरी निष्ठा से निर्वहन करें। जिससे जनता को बेहतर सुविधायें मिल सकें।
स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत “स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत“ के सपने को साकार करने के लिये अधिक से अधिक शौचालय बनाये जायेंगे। उन्होने समस्त जनपदवासियों से अपील की है कि न स्वयं गंदगी फैलाये और न ही फैलाने दें जिससे शहर गांव कस्वा सब स्वच्छ रहे।
Home » मुख्य समाचार » सरकारी विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होगा वर्ष 2018 का प्रमुुख लक्ष्य- डीएम