कानपुर नगर, प्रियंका तिवारी। रामकृष्ण मिशन स्कूल में सोतोकान स्कूल कराटे डू एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा वार्ता के दौरान बताया गया कि संस्था ने वर्ष 2017 में बहुत सारी उपलब्धियां प्राप्त कर कानपुर शहर का नाम पूरे देश एवं विदेश में पहुंचाया जिसमें कराटे प्रतियोगिता में नगर के खिलाड़ियों ने 18 स्वर्ण पदक जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्य प्रशिक्षक विजय कुमार ने बताया कि दुबई में हुई कराटे प्रीमियर लीग में डब्लूकेएफ विश्व कराटे प्रशिक्षक की डिग्री हासिल की और उ0प्र0 के पहले कोच बने वहीं समाज कल्याण विभाग के साथ मिलकर पूरे उ0प्र0 में आप की सखी आशा ज्योति केंद्र में निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया। जिसका सभी जिलो को मिलाकर 15 हजार से ज्यादा महिलाओं एवं बालिकाओं ने लाभ उठाया। संस्था की सब जूनियर जिलास्तरीय कराटे प्रतियोगिता हुई व आर्यन एक्टीविटीज ने राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता कराई गयी जिसमें संस्था के खिलाडियों ने ज्ञानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण, कांस्य एवं रजत पदक हासिल किया। समय समय पर कराटे एसो0 के महासचिव भरत शर्मा द्वारा विशेष सेमिनार का आयोजन कर प्रशिक्षकों एवं खिलाडियों को ओलम्पिक तक पहुंचाने का प्रशिक्षण दिया गया। संस्था ने 10 कार्ड के प्रमाणित जज एवं 48 ब्लैक बेल्र्डस की कुशल टीम तैयार की। विजय कुमार ने बताया कि संस्था के अध्यक्ष ऋिषीकेश कुमार, डायरेक्टर सुनील कुमार, उपाध्यक्ष राजेश विश्वर्मा एवं ट्रेजरार हेमलता ने बताया कि आने वाले वर्ष की भी पूर्ण रूप से तैयारी कर ली गयी है। हम अपने खिलाड़ियों को उच्चकोटि का प्रशिक्षण देकर उच्च स्तरीय प्रतियोगिता के योग्य बनाते है।