सिकन्द्राराऊः जन सामना संवाददाता। कस्बा में कोहरे के चलते बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई है। हालत ये हैं कि न तो दिन में बिजली आपूर्ति मिल पा रही है और नहीं रात में। बिजली न आने से लोग पानी को तरसते हुए नजर आते हैं।
कडकडाती ठण्ड व घने कोहरा में बिजली की अघोषित कटौती के चलते कुटीर उद्योग भी ठप्प हो रहे हैं। बिजली न आने से लोग भारी परेशान है। वही बिजली विभाग के प्रति लोगो में भारी रोष व्याप्त है और उनका कहना है कि सर्दी के मौसम में जहां चोरी आदि की घटनायें बढ जाती हैं वहीं ऐसे में विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से नहीं मिलने से लोगों के सामने दैनिक समस्यायें खडी हो जाती हैं। उन्होंने शासन प्रशासन से विद्युत व्यवस्था सुधारने की मांग की है।