Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वच्छ सर्वे अभियान को लेकर हुई बैठक

स्वच्छ सर्वे अभियान को लेकर हुई बैठक

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। स्वच्छता सर्वेक्षण सर्वे अभियान को कामयाब बनाने के लिए सोमवार अपराहन स्थानीय नगर पालिका कार्यालय सभागार में स्वच्छ भारत मिशन में कैसे नगर को स्वच्छ रखें विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन संजय सचान ने व संचालन अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी  द्वारा किया गया। इस अवसर पर मौजूद सभासद मिलेराम, नफीस अहमद, अनुराधा सचान, बबलू कुरैशी, चंद्रभान सचान, शर्मिला, इंदिरा देवी, विक्रम गोस्वामी, अजमेरी कुरैशी, विवेक शुक्ला, जितेन यादव, ज्ञानसिंह, तनवीर मंसूरी व पूर्व सभासद शहबान कुरैशी ने विभिन्न मुद्दों पर अपने अपने विचार रखते हुए नगर में होने वाले जलभराव से निजात दिलाने की मांग की। अधिशासी अधिकारी ने स्वच्छता ऐप कैसे डाउनलोड किया जाए, कैसे शिकायत की जाएगी आदि की ट्रेनिंग देते हुए मौजूद लोगों को सम्बन्धित बातें समझाई तथा कूड़ा निस्तारण के लिए प्लांट लगवाए जाने पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर लेखा लिपिक शांति प्रकाश निगम, दीपक गुप्ता, बदरुद्दीन, पिंटू, गुरु प्रसाद शर्मा, पप्पू दीक्षित, सफाई प्रभारी सुधीर कुमार, सफाई नायक अशोक कुमार आदि पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।