Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निजी खर्चे के चलते करते थे लूट, गिरफ्तार

निजी खर्चे के चलते करते थे लूट, गिरफ्तार

कानपुरः अर्पण कश्यप। गोविन्द नगर पुलिस ने तीन युवकों को देर रात टहलते हुये पकड़ा। पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब मिलने पर शक हुआ तो तीनो युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से सात मोबाइल बरामद हुए हैं। जानकारी के अनुसार, सोमवार रात गोविंद नगर पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान चावला चौराहे के पास से मोबाइल और चेन लूट करने वाले तीन युवकों को पकड़ा। उनके पास से सात मोबाइल बरामद हुये है। जानकारी करने पर युवकों ने अपना परिचय शुक्लागंज निवासी छात्र रचित द्विवेदी, मामा मगरवारा उन्नाव निवासी जितेंद्र पांडेय और शुक्लागंज निवासी मुन्ना निषाद बताया है। वही तीनों के पास से सात मोबाइल फोन बरामद किया है। यह तीनों चकेरी, रामादेवी, शुक्लागंज, जाजमऊ, गोविंद नगर समेत कई क्षेत्रों में लूट की वारदात को अंजाम देते थे। तीनों ने बताया कि निजी खर्चे के लिये लूट करते थे। वही रूचित के बारे में बात करे तो पिता आशुतोष द्विवेदी बिजनेस मैन है जिनके घर छोटी से बड़ी चार लग्जरी गाड़ियॉ उसके बावजूद रूचित लूट जैसी घटनाओ को अंजाम दे रहा है। पुलिस इनसे गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि इस गैंग के सदस्य 50 से अधिक लूटपाट कर चुके हैं। जल्द ही गैंग के कुछ और सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


गोविंद नगर इंसपेक्टर संजय मिश्रा का कहना है कि कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।