Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कौशल विकास से प्रशिक्षितों को बांटे प्रमाणपत्र

कौशल विकास से प्रशिक्षितों को बांटे प्रमाणपत्र

हाथरसः जन सामना संवाददाता। कोमल काम्प्लैक्स में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत कौशल मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक हरीशंकर माहौर, विशिष्ट अतिथि के रूप में पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा थे। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार ने की।
कार्यक्रम में कौशल विकास सेन्टर के डायरेक्टर सुमित शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रधानमंत्री के कौशल भारत, कुशल भारत के सपने को आगे बढ़ाते हुये कोमल काम्प्लैक्स स्थित कौशल विकास सेन्टर से इस वर्ष सेल्फ एम्प्लोयड टेलर में 200 अभ्यर्थी, कम्प्यूटर हार्डवेयर में 100 और काॅल सेन्टर में 40 अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त करके कौशल प्रमाणपत्र प्राप्त किये हैं। जिनका वितरण विधायक, पालिकाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, प्रबंधक चिरंजीलाल शर्मा व राजकुमार शर्मा ने किये। कौशल मेले में 150 अभ्यर्थियों ने आॅनलाइन पंजीकरण कराया। प्रशिक्षण प्राप्त 90 अभ्यर्थियों ने अपने-अपने रोजगार प्रारम्भ कर दिये हैं, जिसके द्वारा वे सभी अपनी आजीविका कमा रहे हैं।
विधायक हरीशंकर माहौर ने कहा कि कौशल विकास सरकार की प्राथमिकता में है और उसके लिये हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं और इस प्रशिक्षण केन्द्र के सभी प्रशिक्षण प्रदाता बधाई के पात्र हैं। वहीं पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि कौशल विकास के द्वारा ही स्किल इंडिया का सपना पूरा होगा।
इस अवसर पर हरीशंकर राना (भूरा पहलवान), धर्मेन्द्र उपाध्याय, गुलाबचन्द्र शर्मा, मोहित त्रिवेदी, दीपक मुदगल, हिमांशु राजपूत, गगन शर्मा, सत्यनारायन यादव, संजय सक्सैना, मुकेश कौशिक, विवेक रावत, मुकेश प्रधान, महेश दीक्षित, प्रेमचन्द शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, विवेक दीक्षित, सचिन सिंह, सुशांत शर्मा, अमित गुप्ता, दीप्ति, अंजू, हिमांशु आदि उपस्थित थे।