इटावाः जन सामना संवाददाता। जनपद की तेजतर्रार जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी से आज एसएसपी इटावा बैभव कृष्ण, उपजिलाधिकारी मुहम्मद कमर, सी ओ सैफई निर्मल सिंह विष्ट, थानाध्यक्ष सैफई महेशवीर के साथ सैफई क्षेत्र के गीजा व नगला भूरे गांव में अबैध कब्जा हटवाने व तालाबों ओर अबैध कब्जा का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंची इस दौरान उन्होंने कब्जा धारकों को चेतावनी दी कि 2 दिन में अबैध कब्जा हटा लें नही तो कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी इटावा बैभव कृष्ण अपने कामो को लेकर हमेशा चर्चा में रहते है जिलाधिकारी ने इस दौरान प्रधानों को भी कहा कि गांव में विकास कार्य सामंजस्य बनाकर करें और बिना भेदभाव के शासन की योजना जन जन तक पहुंचाए अगर कोई दिक्कत आये तो फोन करके बताएं। उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपील की कि अगर ग्राम सभा की भूमि पर कोई अबैध कब्जा करता है तो उसकी सूचना तत्काल थाने पर दें। इस दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी सैफई व थानाध्यक्ष से भी जमीन कब्जो के मामले तत्काल निपटाने व अबैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिया हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि 1 जनबरी से 31 मार्च तक शासन के निर्देशानुसार भूमि, अबैध कब्जा सम्बन्धी विवाद निपटाने के अभियान चलाया जा रहा है इसमें तहसील दिवस व आईजीआरएस में कई गयी शिकायतों को भी शामिल किया गया है उनका निस्तारण करने गांव गांव टीम जाएगी जिसमें राजस्व अधिकारी व 5 पुलिस अधिकारी शामिल रहेंगे।