Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तालाब को अवैध कब्जों से कराया मुक्त

तालाब को अवैध कब्जों से कराया मुक्त

खीरों/रायबरेली। थानाक्षेत्र के कस्बा खीरों में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत उप जिलाधिकारी लालगंज मदन कुमार व उनकी टीम व खीरों पुलिस की टीम ने शनिवार को एक बड़े तालाब की जमीन के रकबे पर अवैध कब्जा हटवाया। जमीन पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर गेहूँ बो रखा था। उन्होंने ट्रैक्टर चलवाकर खेडी गेहूँ की फसल जोतवा दी, जिससे क्षेत्र के सभी भूमाफियाओं में हडकंप मच गया।
समाधान दिवस में खीरों थाने पहुँचे एसडीएम लालगंज मदन कुमार और तहसीलदार डॉ जगन्नाथ सिंह, नायब तहसीलदार रितेश सिंह, कानूनगो खीरों सुशील कुमार सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान कुल 6 मामले आये, जिन्हें तुरंत मौके पर राजस्व विभाग और पुलिस की टीम भेज कर मौके पर निस्तारित कराया। इसके बाद खीरों के कमनइया तालाब पर पहुंचकर ग्रामीणों द्वारा कुल 21 बीघे तालाबी जमीन पर अवैध रूप से बोये गए गेहूँ की फसल जोतावाकर अतिक्रमण हटवाया। अचानक इस कार्यवाही को देखकर ग्रामीण दंग रह गए। उप जिलाधिकारी द्वारा चलाये गए इस अभियान को देखने के लिए मौके पर सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुषों की भीड़ जमा हो गयी। इस मौके पर थानाध्यक्ष खीरों संजय सिंह, उप निरीक्षक श्री कान्त सहित पुलिस बल भी मौजूद था। इस सम्बन्ध में पूछने पर उपजिलाधिकारी लालगंज मदनकुमार ने बताया कि जिन लोगो ने सुरक्षित भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है। उनके बिरुद्ध अभियान चलाकर बेदखल करते हुए कानूनी कार्यवाही की जायेगी।