फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंध उत्तर प्रदेश जनपद इकाई द्वारा कर्तव्यबोध शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन नगर के पालीवाल आडोटियोरिम में किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय सह संगठन मन्त्री ओमपाल जी ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों को अपने कर्तव्य के लिए हमेशा सजग रहने को कहा। वही कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी डा0 सच्चिदाननद यादव ने शिक्षकों को समय से स्कूल पहुचने की बात मुख्य रूप से कही।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश जनपद इकाई द्वारा आज नगर के गांॅधी पार्क स्थित पालीवाल हाॅल में कर्तव्यबोध शैक्षिक संगोष्टी का आयोजन किया। जिसमें मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सह सगठन मंन्त्री ओमपाल जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षकों को अपने छात्र अपने सम्मान के लिए हर स्तर पर संघर्ष करते रहना चाहिये कर्तव्यबोध की उच्च स्तार तक पहुचाने का कार्य करता है। जिस शिक्षक का पढ़ाया हुआ छात्र जब उच्च अधिकारी बनकर उसके सम्मुख खड़ा हो तो शिक्षक का सीना चैड़ा हो जाता है। जैसे किसान द्वारा लगाया पेड़ जब फल देता है तो किसान उसके फल में किसी को पत्थर मारने नहीं देता। सम्हलकर तोड़ने के लिए कहता है। आप लोगों को अपने कर्तव्य से जी नहीं चुराना चाहिये। आप की कड़ी मेहनत से ही छात्र का भविष्य बनता है। वही जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी डा0 सच्चिदानन्द यादव ने कहा कि शिक्षकों को समय से स्कूल पहुचाना होगा। तभी स्कूल का वातावरण सही हो सकता है। अधिंकाश शिक्षकों की बाइक चैंकिग के समय ही खराब होती है। जो एक मानने में भद्दा लगता है। क्योंकि हर किसी का बहाना बाइक खराब होना एक आम बात हो गई है। परिवार में एकजुटिता होगी तभी परिवार खुश रहता है। प्यार जहां होता है वही परिवार होता है। अधिकाश सूचने को मिलता है कि उस शिक्षिका का विवाद दूसरी शिक्षिका से हो गया, शिक्षक की विवाद शिक्षक से हो गया। इस मौके पर डा0 निर्मला यादव, गोविन्द सिह, श्रीकृष्ण त्रिवेदी, भगवती सिंह, सोनल शर्मा, महामन्त्री मुकेश कुमार के साथ सैकड़ों शिक्षक – शिक्षिकायें मौजूद रहीं।