Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 20 जनवरी को वालीवाॅल टूर्नामैन्ट का आगाज

20 जनवरी को वालीवाॅल टूर्नामैन्ट का आगाज

हाथरसः जन सामना संवाददाता। महादेव वाॅली बाॅल की एक प्रैस वार्ता 18 जनवरी को दोपहर 2 बजे क्षत्रिय धर्मशाला, महादेव नगर हाथरस में अध्यक्ष ललित कुमार सैंगर, कोषाध्यक्ष नवीन सैंगर, सचिव निर्भय कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार सैंगर और क्लब के सभी सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुयी।वार्ता का उद्येश्य समस्त क्षेत्रवासियों को वालीवाल टूर्नामैन्ट के आयोजन के विषय से अवगत कराना था। क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय शूटिंग वालीवाॅल टूर्नामैन्ट का आगाज 20 जनवरी 2018, दिन शनिवार को प्रातः 10 बजे चैबे वाले महादेव, सोखना रोड,़ माता के मन्दिर के पास क्षेत्रीय विधायक श्री हरीशंकर माहौर के द्वारा किया जायेगा। वार्ता के दौरान श्रवण कुमार ने बताया कि यह टूर्नामैन्ट क्षेत्र में वालीवाॅल को बढ़ावा देने के लिये आयोजित किया जा रहा है। इसलिये इस टूर्नामैन्ट को फ्री स्टाइल में आयोजित किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक टीमें इसमें भाग ले सकें और ज्यादा से ज्यादा खेल दर्शकों को देखने मिल सके। वार्ता के दौरान निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि मैदानों की कमी के कारण बच्चों का रूझान मैदानी खेलों से हटता जा रहा है इसलिये कम जगह में खेले जाने वाले ऐसे खेलों को बढ़ावा देना आवश्यक है ताकि नई पीढ़ी का रूझान बापस ऐसे खेलों की तरफ बढ़े और उनका स्वास्थ्य भी ठीक रहे। वार्ता के दौरान मुख्य रूप से भानू प्रताप, शेखर, योगेन्द्र, भूपेन्द्र सिंह, पूरन सिंह, राजीव सिंह, नीरज सिंह, धीरज सिंह, बन्टू, मृत्युंजय चोहान, शीलेन्द्र शर्मा, दिनेश दीक्षित, अजय कौशल, अंशू वर्मा, कमलेश सिंह, संजीव सारस्वत, दुष्यन्त सिंह, मुनी सिसोदिया आदि लोग मौजूद थे।