Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 फरवरी को

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 फरवरी को

फिरोजाबादः जन सामना ब्यूरो। जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पी0के0 सिंह की अध्यक्षता मंे 10 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिये प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिला जज ने बताया कि 10 फरवरी को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिये विभिन्न विभागों से अभी तक लगभग ढाई हजार मुकदमंे प्राप्त हुये हैं। इस बार का लक्ष्य 6 हजार से अधिक मुकदमे निस्तारित करने का है इसके लिये सभी विभागांे को इसमें अधिक वाद प्रस्तुुत करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत वादों को आपसी सुुलह समझौते से निस्तारित करने का सबसे सुनहरा अवसर हैं क्योेंकि इसके माध्यम से निस्तारित होने पर अदा की गयी कोर्ट फीस भी वापस हो जाती है एवं निस्तारित वादों पर अपील भी नही हो सकती। उन्होंने लोक अदालत के माध्यम से जनता को अधिक से अधिक लाभान्वित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होने एस0पी0(ग्रामीण) महेन्द्र कुमार को निर्देश दिये कि लोक अदालत हेतु प्रेषित सम्मन समय से वितरित करायें जाने हेतु समुचित प्रबन्ध करें। जिससे अधिक से अधिक वाद निस्तारित हांे सके। उन्होने समस्त विभागों के माध्यम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित होने योग्य अपने विभाग से सम्बन्धित वादों को अधिक से निस्तारण करायें। उन्होने आम जनता से अपील की है कि वह मुख्य रूप से मोटर दुर्घटना प्रतिकरवाद, उत्तराधिकार, धारा-138एन0आई0एक्ट, श्रम, वैवाहिक, राजस्व, स्टाम्प, चकबंदी, नकल, अध्यादेश, भरण-पोषण, घरेलू हिंसा,  लघु फौजदारी, बैंक, ऋण,टेलीफोन व  मोबाइल कम्पनी के बकाया, बिजली, बांटमांप, चलचित्र अधिनियम, पुलिस चालानी, एम0वी0एक्ट, मनोरंजन कर अधिनियम, व अन्य लघु वाद से सम्बन्धित मामलों को निस्तारित कराने के लिये अपना प्रार्थना पत्र सम्बन्धित न्यायालय अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। बैठक के दौरान अपर जिला जज आर0पी0सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अर्चना यादव, अध्यक्ष बार एशोसियेशन शंकर लाल निषाद, एस0पी0 (ग्रामीण) महेन्द्र कुमार सहित सभी प्रशासनिक एवं न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।