Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उत्तर प्रदेश दिवस अकबरपुर महाविद्यालय में 24 जनवरी को मनाया जायेगाः डीएम

उत्तर प्रदेश दिवस अकबरपुर महाविद्यालय में 24 जनवरी को मनाया जायेगाः डीएम

स्वच्छ भारत मिशन, अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी, फसली ऋण मोचन आदि सफल कार्यक्रम, शबरी संकल्प योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, ओडीएफ की ओर बढ़ता जनपद आदि की जानकारी यूपी दिवस में मिलेगी जानकारी
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये कि 24 जनवरी को प्रातः 10 बजे से अकबरपुर महाविद्यालय में मनाये जाने वाले उत्तर प्रदेश दिवस की समुची तैयारी कर ले क्योकि अब समय बहुत कम है। उन्होंने सभी एसडीएम, बीडीओ, डीआईओएस, नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी, डीसी मनरेगा, पीडी, डीडीओ, सीडीओ आदि को निर्देश दिये है कि वे प्रदेश/जनपद के जिन सपूतों का देश के आजादी में योगदान रहा है प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर एवं विविधता व जनपद के महत्वपूर्ण कार्य, उपलब्धियां, सरकार के संकल्प आदि को बताया जाये। नई पीढ़ी को प्रदेश के नये विकास एवं प्रवेश से जोड़ने के कार्यक्रम किये जायेंगे। पूर्व में प्रदेश का नाम यूनाइटेड प्राविन्सेन्स तथा जिसे गवर्नमेन्ट आॅफ इंडिया एक्ट 1935 के तहत 24 जनवरी 1950 को परिर्वर्तित कर उत्तर प्रदेश किया गया था जो गजेट आॅफ इंडिया एक्स्ट्रार्डिनरी में 24 जनवरी 1950 को प्रकाशित हुआ। इस प्रकार से प्रदेश का नाम करण उत्तर प्रदेश 24 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ है। उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी को भव्य तरीके से जनपद में भी मनाये जाने के निर्देश दिये गये है। जिसमें किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे उन्होंने डीआईओएस को निर्देश दिये है कि वे सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगोली तथा डीसी मनरेगा, पीडी, डीडीओ, सीडीओ लोक निर्माण विभाग आदि के अधिकारी जनपद के विकास कार्य व लोकार्पण आदि को देख ले इसके अलावा जनपद में पं. दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष के तहत सभी विकास खंडों व जनपदस्तर पर तीन-तीन दिवस हुए अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी जिसमें समस्त जनप्रतिनिधियों आमजन ने बढ़चढ़कर भाग लिया। सभी ब्लाकों में वृक्षारोपण सांस्कृतिक कार्यक्रम, सूचना अन्त्योदय मेला, प्रदर्शनी, कृषि ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्रों के विवरण 45 हजार 528 का ऋण मोचन, 2 अरब,39 करोड़ 14 लाख 39 हजार रूपयें का ऋण मोचन का लाभ हुआ। कुल किसान 82हजार 34 कुल किसान थे, जनपदों में स्थापित होर्डिंग्स वर्तमान में भ्रष्टाचार कुप्रशासन मुक्त आदि, हजारों की संख्या में असहाय, निर्धन, निराश्रित गरीबों को कम्बल उपलब्ध, अलाव जलाना, रैन बसेरा, भू-माफियों से अवैध कब्जों से मुक्त कराना, नगर निकाय व उप निर्वाचन सकुशल सम्पन्न होना, किसान दिवस व सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस का प्रभावी तरीके से सम्पन्न होना, जीएसटी, ई-बैकिंग कार्यशाला, शबरी संकल्प योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, जनपद का ओडीएफ की तरफ बढ़ना, बोर्ड की परीक्षाओं में सीसी कैमरे आदि की व्यवस्था के साथ परीक्षायें सम्पन्न होना आदि महत्वपूर्ण कार्यो को आम जनता को बताया जाये। जिसमें ग्राम्य विकास, नगर पंचायत/नगर पालिका, औद्योगिक विभाग, सीएमओ, डीपीआरओ, बीएसए, डीआईओएस सहित अन्य विभाग द्वारा सहभागिता कर महत्वपूर्ण कार्यो की सूची डीसी मनरेगा को दे दे। कार्यक्रम को मुख्यता सीडीओ, डीडीओ, डीपीओ, डीपीआरओ, डीआईओएस, बीएसए, सीएमओ, जिला समाज कल्याण, जिला विकलांग कल्याण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण आदि अधिकारियों निर्देश दिये है कि 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी में कोई कसर बाकी न रहे। मुख्य चिकित्साधिकारी यूपी दिवस में चिकित्सा शिविर भी लगाकर आमजन का निःशुल्क इलाज करे तथा सरकार की लाभ परक योजनाओं की भी जानकार दे।