Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्राईवेट ट्रामा सेन्टर पर इटावा के व्यक्ति की मौत परिजनों ने काटा हंगामा

प्राईवेट ट्रामा सेन्टर पर इटावा के व्यक्ति की मौत परिजनों ने काटा हंगामा

मरने के बाद भी करते रहे उपचार रूपये जमा न करने पर खुला राज
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर के प्राईवेट ट्रामा सेन्टर में मरीज के परिजनों के साथ आर्थिक शोषण करने का क्रम बन्द होने का नाम ही नही ले रहा है। मरीज की मौत होने के बाद भी जीवित बताकर उसको लूटा जाता है।
बताते चले कि जनपद इटावा के जसवन्त नगर मौहल्ला कुरैशान निवासी 60 वर्षीय मजीद पुत्र बाबू को उसके परिजनों ने पेट के दर्द की बीमारी के चलते निजी प्राईवेट ट्रामा सेन्टर आगरा रोड पर भर्ती कराया था। आज सुबह उसकी परिजनों के अनुसार मौत हो गयी, परिजन उसके घर ले जाते उससे पूर्व ही कई लोगो ने जीवित होने की बात कहते हुए मेडिकल से दबा लिख दी। दवा आने के बाद उसको उपचार किया गया। दोपहर के बाद रूपये जमा करने के बात कही। पैसे परिजनों ने नही जमा करे तो वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। जिसको लेकर परिजनेां ने ट्रामा सेन्टर पर जमकर हंगामा किया। कि आदमी मरने के बाद भी पैसे लिये जाते है। लगभग 30 मिनट चले हंगामे के बाद परिजन गाली गलौज करते हुए चलते बने। यह मामला पहला नही है पूर्व में भी कई येसे मामले सामने आ चुके है। लोगो में मौके पर चर्चा भी कि सेवार्थ संस्था के नाम पर बना ट्रामा सेन्टर लोगो को लूटने का काम करता है।