Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » केस्ट्रोल कम्पनी का 150 लीटर नकली आॅयल सहित दो लोगो को दबोचा

केस्ट्रोल कम्पनी का 150 लीटर नकली आॅयल सहित दो लोगो को दबोचा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के लोहिया नगर स्थित केस्ट्रोल कम्पनी आॅयल का मिलावटी तेल सहित दो लोगो को कम्पनी के लोगो ने दबोच लिया। जिनके पास से 150 लीटर मिलावटी आॅयल भी बरामद किया गया। जो कि 50 रूपये की कीमत का तेल 300 से 350 में बेच रहे थे।
थाना उत्तर क्षेत्र के लोहिया नगर में विगत काफी दिनों से मिलावटी आॅयल की सूचना केस्ट्रोल कम्पनी के लोगो को मिल रही थी। कि कम्पनी के डिब्बो में मिलावटी आॅयल मिलाकर शहर में सप्लाई किया जा रहा है। जिससे कम्पनी के तेल लेना धीरे-धीरे कम हो रहा है। विगत कई महिला से कम्पनी के लोग शहर में रैकिंग कर रहे थे। जिन्होने थाना उत्तर क्षेत्र के लोहिया नगर स्थित हिन्दूस्तान आॅटो रिपेयर सेन्टर की दुकान से आज छापामार कार्यवाही करते हुए मौके से 150 लीटर मिलावटी केस्ट्रोल कम्पनी का आॅयल खाली डब्बे, सील पेकिंग के साथ नारखी के गांव गौछ का बाग निवासी राजेन्द्र पुत्र फतेहसिह सप्लायर, चाॅद उर्फ मुन्ना पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी ककरऊ थाना उत्तर को माल बनाते समय दबोच लिया। जिनके खिलाफ कम्पनी के मैनेजर दिल्ली निवासी रवि सिंह द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। कम्पनी मैनेजर की माने तो फिरोजाबाद में बडे सप्लायरों को हम लोग पकड नही पाये है। उनकी भी तलाश में हमारी टीम लगी हुई है। उनको भी शीघ्र पकडा जायेगा।