कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जनपद में गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी को हषोल्लास व सादगी के साथ मनाये जाने का निर्देश जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दिया है। राष्ट्रीय पर्व पर अधिक से अधिक लोग सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। स्कूलों में निर्धारित समय के अनुसार प्रभातफेरी का आयोजन तथा प्रातः 8.30 बजे सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये तथा राष्ट्रगान व संकल्प लिया जायेगा। पुलिस लाइन में परेड का आयोजन के साथ ही तहसील, ब्लाक, गांव में भी कार्यक्रमों का आयोजन हो। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को भी याद किया जाये। 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस समारोह को सफलतापूर्वक गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जायेगा। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर प्रातः 7.00 कलेक्ट्रेट परिसर एवं जनपद के समस्त सरकारी, गैर सरकारी स्थानो में देश भक्ति गीतो की रिकार्डिग, प्रातः 8.30 बजे समस्त सरकारी भवनों पर झण्डा अभिवादन होगा और इस अवसर संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण तथा राष्ट्रगान का गायन किया जायेगा। पुलिस लाइन में 9.30 बजे पुलिस परेड का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके अलावा स्टेडियम परिसर से रेस का भी कार्यक्रम रखा गया है जिसका समापन कलेक्ट्रेट के पास होगा। प्रातः 7.30 बजे स्कूली बच्चो की प्रभात फेरी का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के देख रेख में किया जायेगा। इसके अलावा कन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगे।