Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ज्ञानज्योति स्कूल ने मनाया गणतंत्र दिवस

ज्ञानज्योति स्कूल ने मनाया गणतंत्र दिवस

संजय कुमार गिरि, नई दिल्ली। ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल करतार नगर ने अपने विद्यालय में 69 वें गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर एक बहुत शानदार रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर अपनी बहुत शानदार प्रस्तुति दी, राधा, दुर्गा गौरी एवं आनंद द्वारा सामूहिक गीत ‘ताकत वतन की हमसे हैं’ पर विद्यालय में उपस्थित सभी अध्यापक एवं श्रोता झूम उठे। इस सुअवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापकों का एक रजिस्टर कम्पटीशन भी किया गया, जिसमें अध्यापिका ज्योति चौधरी ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, पूनम चौहान द्वितीय एवं श्रीमती गीता गिरि और नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया !
6 क्लास से निखिल की प्रस्तुति प्रथम स्थान पर रही एवं 7 क्लास से शीतल, भावना एवं कशिश दिवितीय स्थान पर एवं राधा, दुर्गा,गौरी एवं आनंद तृतीय स्थान पर रहे ! कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रताप सिंह चौधरी ने अपने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को परुस्कार वितरण कर 69 वें गणतंत्र दिवस की शुभ कामनाएं दी !