लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। दांत बजाती सर्दी और घने कोहरे ने राजधानी समेत पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले रक्खा था। कई दिन तो पारा 2-3 डिग्री तक जा पहुंचा था। कोहरे का आलम ये कि आदमी अपने आपको भी न देख पाता था। उस पर तुर्रा ये कि बिजली घंटों तलक गुल, घरों का मेकअप न बिगड़े सो लकड़ी-कोयला जलाने से हर शरीफ शहरी ने दूरी बनाये रक्खी। शहरी नागरिकों की मंशा जानकर सरकार ने भी चैराहों की जगह कागजों पर अकेले 5 करोड़ के अलाव जलवा डाले! वैसे सरकार 30 करोड़ के अलाव सूबे भर में जलवाने व कंबल बटवाने की बात कह चुकी है। बताते हैं कि इस ठिठुरती सर्दी में कई सैकड़ा मौते हुईं और हजारों बीमार हुए, कुछ तो अभी भी अस्पतालों में एड़ियां रगड़ रहे है। रैनबसेरों में सन्नाटा था, है और शायद रहेगा। खुदा का शुक्र है सर्दी से बीमार मौसम की सेहत में इधर सुधार हुआ है और पारा रविवार को अधिकतम 23 डिग्री से और न्यूनतम 8 डिग्री रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक आगे भी मौसम के साफ रहने के संकेत के साथ गुरूवार तक पारा दिन में 25 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। गोया मौसम की तंदरुस्ती में तेजी से सुधार हो रहा है।