Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पं दीनदयाल जी के निर्वाण दिवस पर गोष्ठी

पं दीनदयाल जी के निर्वाण दिवस पर गोष्ठी

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। पं दीनदयाल जी के 50वें निर्वाण दिवस पर भाजपा कानपुर दक्षिण जिला इकाई द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। निर्वाण दिवस पर सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। आयोजित संगोष्ठी के विषय ‘एकात्म मानवदर्शन से वंचितों का विकास एवं विश्व कल्याण’ पर विचार रखते हुए जिलाध्यक्ष दक्षिण अनीता गुप्ता ने कहा कि दीनदयाल जी ने ही समाज के सबसे पिछड़े व्यक्ति के विकास को ही असली विकास मानकर देश को अंत्योदय का विचार दिया आज उसी विचार धारा के दम पर देश और प्रदेश में भाजपा सरकारें काम कर रही हैं। इसी अंत्योदय से विश्व कल्याण संभव है।
इस अवसर बच्चों की प्राथमिक शिक्षा के प्राथमिक विद्यालय एक्सटेंशन, एच 1 ब्लाक, किदवई नगर कानपुर ( यूपी किराना स्कूल के सामने का जन सहयोग से जीर्णोद्धार के पुनीत कार्य का शुभारंभ, अनीता गुप्ता, विधायक अरुण पाठक, बेसिक शिक्षा अधिकारी जयसिंह व सहयोगी पीपी सिंह व अभियंता प्रवीन पान्डेय एवं पाठशाला को गोद लेकर जीर्णोद्धार करने का संकल्प लेने वाले विजय कुमार गुप्ता सामाजिक कार्यकर्ता जिला प्रमुख सेवा सहयोगी संगम भाजपा व शिवराम सिंह जिला महामंत्री भाजपा, शिवशंकर सैनी अचल गुप्ता व संदीपन अवस्थी, प्रमोद जायसवाल पार्षद, जिला मंत्री दक्षिण संजय कटियार, गिरीश बाजपेयी, पंकज गुप्ता व राजेश श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे ।
वहीं जिला भाजपा कार्यालय में एक अन्य कार्यक्रम में नवनियुक्त प्रदेशमंत्री प्रकाश पाल एवं देवेश कोरी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। स्वागत कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बालचंद्र मिश्रा, डॉ0 श्यामबाबू गुप्ता, पार्षद अशोक पाल, मनोज राठौर, सरन तिवारी,रघुराज सरन गुप्ता, प्रमोद बॉर्डर अनिता त्रिपाठी, अमिता तिवारी आदि मौजूद रहे।