एक की आधार कार्ड के आधार पर हुई शिनाख्त-परिजनों को किया सूचित
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना रसूलपुर क्षेत्र मौढ़ा गांव के पास हाईवे रोड पर बीती देर रात गश्त के दौरान पुलिस को वहां दो लोगों के शव कुचली अवस्था में दिखाई दिये। जिनकी शिनाख्त नहीं हो सकी। हालांकि बाद में एक व्यक्ति की जेब से मिले आधार कार्ड से हुयी शिनाख्त में थ्ािना उत्तर पुलिस को जानकारी दे परिजनों को अवगत कराने की बात कही गयी। वहीं पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया।
बताते चलें कि थाना रसूलपुर क्षेत्र मौढ़ा गांव के पास हाईवे रोड पर बीती देर रात गश्त कर रही रसूलपुर पुलिस की जीप को वहां दो लोगों के शव विक्षत अवस्था में दिखाई दिये। जिस पर मौके पर गाड़ी रोक देखा गया एक की उम्र लगभग 35 वर्ष और दूसरे की 30 वर्ष प्रतीत हो रही थी। साथ ही संभावना जतायी जा रही है कि दोनों को बीती देर रात किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया है। इस पर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति की जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त थाना उत्तर क्षेत्र रहना निवासी 30 वर्षीय सूरजपाल के रूप में हुयी है। जिसके बारे में उत्तर पुलिस को अवगत कराते हुये परिजनों को बताने के लिये कहा है। दूसरे की शिनाख्त नहीं हो सकी हैं।