फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बीते दो दिनों में अचानक से मौसम में बदलाव आया है, चलने वालीं ठंडी ठंडी सर्द हवायें लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रही हैं तो वहीं बीती रात से सुबह तक हुयी बारिश ने भी कामकाज प्रभावित किया है। शिकोहाबाद में तो बारिश के दौरान ओले भी पड़ गये। इस बदलते मौसम में लोग वायरल का भी शिकार हो रहे हैं।
बताते चलें कि बीती सायं से ही सर्दी का प्रकोप उस वक्त बढ़ गया, जब ठंडी ठंडी सर्द हवायें चलने लगीं। इतना ही नहीं सायं के बाद रात आते आते बारिश तेज होने लगीं, कहीं ग्रामीण अंचल में तेज तो कहीं कम इस तरह रूक रूक कर बारिश हुयी, वहीं शिकोहाबाद में तो बारिश के साथ पड़े मोटे मोटे छोटे ओलों ने लोगों को हैरत में डाल दिया। ओले पड़ने के बाद और सुबह भी हल्की बूंदा बांदी होने के बाद ठिठुरन से फिर से जोर पकड़ लिया, इसके कारण शहर के प्रमुख बाजारों में भी मंदी का दौर सा आ गया, जबकि महाशिवरात्रि का पर्व नजदीक है, इसके बावजूद एकदम से बदले इस मौसम के कारण लोग घरों से निकलने को उतावले नहीं हो रहे है, कारण इस बदलते मौसम में अपना ख्याल न रखने से बीमारियां भी तुंरत ही पकड़ रही हैं, ज्यादातर घरों में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, इसलिए कोई भी रिश्क नहीं लेना चाहता। कहना गलत नहीं होगा कि सर्दी ने एक बार फिर से करवट ली है।