लोक नागरिक कल्याण समिति की बैठक में हुयी प्रतिबंध लगाने की मांग
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। लोक नागरिक कल्याण समिति के तत्वधान में समिति कार्यालय पर कई स्वयंसेवी संगठनों की बैठक हुई बैठक में शराब से समाज में होने वाले भारी नुकसान पर चिंता व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश से शराब उन्मूलन हेतु मदिरा मुक्ति अभियान चलाने का आवाहन किया गया बैठक में शराब को प्रोत्साहन देने वाले फिल्मी गीतों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
वक्ताओं ने हनी सिंह मिलन गब्बर के गाने जैसे चार बोतल वोडका छोटे-छोटे पेग देसी दारू इंग्लिश वार दारू पार्टी जैसे गानों की निंदा की। वक्ताओं ने कहा कि फिल्मी कलाकार समाज के आइडियल होते हैं इस तरह के गाने शराब को प्रोत्साहन देते हैं जिससे समाज में गलत संदेश जा रहा है इस मौके पर समिति सचिव सत्येंद्र जैन सोली व्यापार मंडल के बी एस गुप्ता भारतीय व्यापार मंडल के हरिओम शर्मा हिंदू जागरण मंच के अमित गुप्ता व्यापार मंडल के मनोज गुप्ता ने कहा की छोटे-छोटे बच्चे शराब का सेवन कर रहे हैं ऐसा देखने में आ रहा है और शराब के सेवन से परिवार तबाह हो रहे हैं तथा अपराधों को बढ़ावा मिल रहा है उन्होंने सरकार से उत्तर प्रदेश में शराबबंदी की मांग की इस अवसर पर वैश्य एकता परिषद के विजय टाइगर मानव सेवा समाज उत्तर प्रदेश शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के बृजेश शर्मा सरवन संगठन के संजीव उपाध्याय कुशवाहा समाज के रमेश चंद कुशवाहा एडवोकेट ने कहा कि मदिरा मुक्ति अभियान के तहत हम लोगों को जागरुक कर रहे हैं कि शराब सभी बुराइयों की जड़ है शराब व्यक्ति के विवेक को शून्य कर देती है जिससे पीने वाली के शरीर में घातक बीमारियां जन्म लेती हैं लाखों लोग शराब के सेवन से दुर्घटना में मारे जा रहे हैं इस मौके पर राहुल कुमार रामदास कुशवाहा नीरज जैन मूलचंद कुशवाहा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।