कानपुर, स्वप्निल तिवारी। भारतीय दलित पैंथर के तत्वावधान में धनीराम पैंथर की अध्यक्षता में अंबेडकर प्रतिमा स्थित नाना राव पार्क में धरने का आयोजन किया गया। धरने के माध्यम से एक ज्ञापन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल उत्तर प्रदेश, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला अधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन दिया गया। धनीराम पैंथर ने बताया कि सात सूत्री मांगें ज्ञापन के माध्यम से कहीं गई। धनीराम पैंथर ने कहा कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है। उन्होंने कहा कि दलितों व अल्पसंख्यकों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है दलित आज अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है जब इनका वोट हासिल करना होता है तब राजनीतिक पार्टियां इन्हें जाति धर्म में बांट कर अपना उल्लू सीधा करती है। जब इनके साथ अन्याय अत्याचार व शोषण होता है तब सभी मूक दर्शक बन के मौन रहते हैं। जब कोई दलित अन्याय के विरुद्ध आवाज बुलंद करता है तो शासन प्रशासन उसकी आवाज को दबाने के लिए उसको फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दिया जाता है। जिस का जीता जागता उदाहरण सहारनपुर की भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण का है। इसी तरह से इलाहाबाद में एलएलबी के दलित छात्र दिलीप सरोज की निर्मम हत्या कर दी जाती है और दिनांक 14 फरवरी 2018 को शिवली रोड कश्यप नगर कल्याणपुर में संविधान निर्माता युग पुरुष बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को जानबूझकर अराजक तत्वों द्वारा तोड़ दिया जाता है। दोषियों की गिरफ्तारी ना करवाना सरकार की विफलता को दर्शाता है। इस मौके पर राजेंद्र कुरील, राम अवतार गौतम, सरवण कुमार, डॉ सुभाष चंद्रा, देव कुमार, जितेंद्र सिंह, विजय सागर, नवीन गौतम, प्रदीप यादव, शाकिर अली उस्मानी आदि लोग मौजूद रहे।