Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षामित्र की मौत से कोहराम

शिक्षामित्र की मौत से कोहराम

हाथरसः जन सामना संवाददाता। आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक समायोजित शिक्षामित्र की आज मौत हो जाने से परिवार में भारी कोहराम मच गया है। मृतक शिक्षामित्र को जहां पिछले 6 माह से मानदेय नहीं मिला था वहीं वह समायोजन निरस्त हो जाने से मानसिक रूप से अवसाद में चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक हाथरस ब्लॉक के शिक्षामित्र करीब 42 वर्षीय रामजीलाल पुत्र पन्नालाल निवासी गांव राजपुर थाना हाथरस जंक्शन का समायोजन प्राथमिक विद्यालय नगला खंदा ब्लॉक सासनी मे हुआ था। समायोजन निरस्त होने के कारण शिक्षामित्र रामजीलाल अवसाद ग्रस्त चल रहे थे। बेसिक योजना के अंतर्गत शासन से ग्रांट आवंटन न होने के कारण बिगत 6 माह से मानदेय न मिलने से परिवार की अर्थिक स्थिति काफी दयनीय है और आज उनका आकस्मिक निधन हो गया। मृतक शिक्षामित्र अपने पीछे पत्नी के अलावा तीन बेटी जिनकी आयु 14, 11, व 9 वर्ष व एक बेटे जिसकी आयु 6 वर्ष है को रोता बिलखता छोड गया है। परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हालत में है। शिक्षामित्र की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।
उक्त शिक्षामित्र की मौत की सूचना पाकर आदर्श समायोजित शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ, विनय भारद्वाज, अवधेश शर्मा, मुकेश सेंगर, प्रमोद सेगर, हाकिम सिंह, मुकेश कुमार, यतेंद्र पाठक, भुवनेश अग्निहोत्री आदि शिक्षामित्र पहुंच गये और साथी शिक्षामित्र के निधन पर भारी शोक जताया। तथा परिवार को शिक्षा विभाग से सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया।