Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परिजनों की लापरवाही से बिछड़ा दो वर्षीय मासूम

परिजनों की लापरवाही से बिछड़ा दो वर्षीय मासूम

कानपुर में चाइल्डलाईन ने दिया सहारा
कानपुरः जितेन्द्र कुमार। सेन्ट्रल स्टेशन पर अपने परिजनों की लापरवाही से मासूम दो वर्षीय बच्चा बिछुड़ गया जो कि स्वयं सेवक रवि गुप्ता के माध्यम से चाइल्डलाईन कार्यालय के सम्पर्क में बच्चे को लाए। बच्चे से उसके घर के बारे में जानकारी हासिल करने का काफी प्रयास किया गया लेकिन बच्चा छोटा होने के कारण कुछ बता पाने में असमर्थ है। वह इशारे में उधर उधर कर घर का पता बता रहा है। लेकिन वह स्पष्ट नहीं बता पा रहा है जिसका सन्दर्भ गृहण करते हुए चाइल्डलाईन के कार्याकर्ताओं द्वारा सेन्ट्रल स्टेशन पर बच्चे के परिजनों को ढूँढने का काफी प्रयास किया गया लेकिन परिजन नही मिले। जिसके पश्चात चाइल्डलाईन कानपुर ने बच्चे को सहारा दिया है और बच्चे के परिजनों को खोजने का प्रयास अपने स्तर से कर रही है। बच्चे की चाइल्डलाईन कार्यकर्ताओं द्वारा काउसलिंग की लेकिन बच्चा अपने बारे में कुछ भी बताने में असमर्थ है। बच्चे ने सफेद ऊनी स्वेटर हल्की हरी टी शर्ट पहन रखी है। इस बच्चे का रंग गेंहुआ है। बच्चे की सूचना डायल 100नम्बर पुलिस कन्ट्रोल रुम को व थाना बाबूपुरवा में भी दी जा चुकी है। चाइल्डलाईन के समन्वयक विनाय कुमार ओझा ने जानकारी दी कि इस बच्चे के परिजनों की खोज का प्रयास अपने स्तर से कर रही है और उन्होने बताया कि चाइल्डलाईन को सुपुर्द करने वाले स्वयं सेवक रवि गुप्ता से जानकारी हुई कि बच्चा दो दिन से प्लेट फार्म नं० पाॅच पर भटक रहा था लेकिन बच्चे के परिजनों की आशंका के कारण किसी का ध्यान नहीं गया और आज जब जानकारी हुई कि बच्चा अपने परिजनों से बिछुड़ गया है तो रवि गुप्ता बच्चे के परिजनों से मिलवाने के उद्देश्य से बच्चे को चाइल्डलाईन कार्यालय में लाए। चाइल्ड लाईन के निदेशक कमल कान्त तिवारी ने जानकारी दी कि परिजनों की लापरवाही के कारण अक्सर बच्चे रेलवे स्टेशन बस अड्डों, बाजारो में भीड़भाड़ होने के कारण परिजनों से बिछुड़ जाते है। बच्चो को लम्बे समय तक दूर रहना पड़ जाता है। कमल कान्त ने जन सामान्य से अपील की है कि यदि इस बच्चे के परिजनों के बारे में किसी को कोई भी जानकारी हो तो वह चाइल्डलाईन कानपुर के निःशुल्क नम्बर 1098 पर सूचना देकर बच्चे को उसके परिजनों से मिलाने में अपना सहयोग करें।