Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कवि सम्मेलन व मुशायरा के आयोजन के लिए बैठक की

कवि सम्मेलन व मुशायरा के आयोजन के लिए बैठक की

⇒शहाबगंज ब्लाक के बड़गांवा गांव में 21 फरवरी को रात्रि 8 बजे से होगा आयोजन
⇒ नामचीन कवि सहित मुशायरा गायक कलाकार लेंगे भाग
चन्दौली शहाबगंजः जन सामना ब्यूरो। क्षेत्र के बड़गांवा गांव में आगामी 21 फरवरी को कौमी यकजहती आल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इसको लेकर शनिवार को गांव निवासी अयूब अहमद के आवास पर आयोजन कमेटी की बैठक हुई इसमें आयोजन को लेकर रणनीति बनाई गई साथ ही कमेटी के सदस्यों को दायित्व सौंपा गया।
कार्यक्रम स्थल की युद्ध स्तर पर साफ-सफाई सहित अन्य कार्यों पर विचार विमर्श हुआ। वक्ताओं ने कहा कि गांव-गिरांव में मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। भागमभाग की जिंदगी में संगीत बेहद जरूरी है। संगीत को सुनने से मन और चित्त स्वस्थ रहता है। कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिया गया। आयोजन समिति के मुताबिक, मुख्य अतिथि अशोक बागी चेयरमैन नगर पंचायत चकिया होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रतीश कुमार, भाजपा नेता शिवशंकर सिंह पटेल, बसपा नेता उस्मान गनी खां मौजूद रहेंगे। इस सम्मेलन में झगड़ू भैया, रामजी नयन, बंधु पाल बंधु, फलक सुल्तानपुरी, फरमोद इलाहाबादी, हेना अंजुम, डा.तारिक अनवर, परवेज अशरफ, विभा शुक्ला, रंजना राय समेत दर्जनभर से ज्यादा कवि, कवियत्री और मुशायरा गायक कलाकार प्रतिभाग करेंगे। आयोजन को मूर्त रूप देने के लिए सेक्रेटरी इंतजामिया व अराकीन कमेटी का गठन किया गया। इस दौरान अब्दुल समद, कैयूम खां, मुस्ताक, जफरूद्दीन, अयूब, इबरार अली, तनवीर,अनीस खां, अरसद अली, कलीम अहमद, कफरूद्दीन, इरफान, फैय्याज, आरिफ, तौफिक, बब्बल खां सहित कई लोग उपस्थित थे।