कानपुरः जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी ने अपने संगठन की दृष्टि से तीनों जिलों की इकाई कानपुर उत्तर जिला, ग्रामीण जिला एवं दक्षिण जिला के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बजट पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता के रूप में प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष जे0 पी0 एस0 राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 फरवरी को विधानसभा में प्रदेश का जो बजट 4 लाख 28 हजार 384 करोड़ 52 लाख का प्रस्तुत किया है वो पहले की अपेक्षा सर्वाधिक 11.4 प्रतिशत अधिक का है प्रदेश के इतिहास में इतना बड़ा बजट पहली बार प्रस्तुत हुआ है। सबसे महत्वपूर्ण बात जो श्री राठौर ने कही वह यह थी कि सरकार का काम यदि किसानों का ध्यान रखने का है तो वहीं पर रोजगार बढ़ाने हेतु उद्योगों की भी आवश्यकता होती है जिसके लिये उद्योगपतियों का भी ध्यान बजट में रखना होता है जिससे देश हो या प्रदेश सभी का समग्र विकास हो सके विपक्षी पार्टी तो विरोध के लिये विरोध करने का काम करती हैं। कहा गया कि हम सभी को मिलकर बजट की सभी अच्छी बातों को जनता के बीच पहुचाना होगा किसानों को आज खाद हो या बिजली हो भरपूर मिल रही है। जिससे किसानों की आर्थिक दशा में सुधार होगा। विधायक नीलिमा कटियार ने कहा आज प्रदेश में उद्योग धन्धे बढ़ाने हेतु मुख्यमंत्री ने विशेष प्रयास शुरू किये हैं उसी सन्दर्भ में कल लखनऊ में इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करेंगें। निश्चय ही प्रदेश विकास के नये आयाम स्थापित करेगा कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने की। कार्यक्रम में रविन्द्र पाटनी, ग्रामीण अध्यक्ष रामसरन कटियार, जिलामंत्री दक्षिण संजय कटियार, चिन्ता सिंह, शिवराम सिंह, मनीष मिश्रा, सुषमा चैहान, सरोज भदौरिया, राजेन्द्र, पवन प्रताप, अजय प्रताप वर्मा मौजूद रहे।