फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। 11 हजार चार सौ करोड़ के हुये पीएनबी घोटाले के दोषियों एवं सरकार में बैठे संरक्षणकर्ताओं के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर जिला व शहर कांग्रेस द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी नेहा शर्मा को दिया गया। जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी द्वारा किया गया।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं जिला प्रभारी शब्बीर अब्बास ने कहा कि मोदी सरकार की नाक के नीचे 11 हजार चार सौ करोड़ का पीएनबी घोटाला हो गया और घोटालेबाज नीरव मोदी आराम से विदेश भाग गया। क्या यही प्रधानमंत्री का खाऊंगा न खाने दूंगा का नारा है। जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष गुलाम जीलानी ने कहा कि केंद्र सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं जनता परेशान है। समझ नहीं पा रही है कि हमारा प्रधान सेवक आखिर क्याक कर रहा है। पीसीसी रामनिवास यादव एवं पीसीसी सुबूर अली ने कहा कि भाजपा की सरकारों में गरीब, किसान, मजदूर, नौजवानों सहित सभी वर्ग परेशान है। सरकारी कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बने हुये हैं। शिकायतकर्ता पीड़ितों को दुलार कर भगाया जा रहा है। कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। पीसीसी एवं जिलाध्यक्ष महिला योगेश दिवाकर एवं बाबूराम निशंक ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनता के हितों और हकों के लिये संघर्ष किया है और आगे भी करती रहेगी। चाहें वह सत्ता में रहे या न रहे। इसके अलावा पीसीसी सईद पटेल, मयंक गोयल बिट्टू, जितेंद्र तिवारी, पीके पाराशर, महेंद्र तैलंग मुन्नू, कल्लू चैधरी, आकाश उपाध्याय, प्रशांत तिवारी, राजेश शर्मा, राजेश दिवाकर, सत्यदेव राजौरिया, सपना दिवाकर, विमलेश देवी, हनी गुप्ता, नदीम अली, जहीर खाकसार, निजाम भाई, रजत यादव, हुजैफा, पप्पू यादव, राजेंद्र वशिष्ठ, धर्मेंद्र यादव, बीएस गौतम, रनवीर ठेनुआ, ललित यादव, शैलेंद्र शुक्ला, दिनेश उपाध्याय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।