कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड के तत्वाधान में धनीराम पैंथर की अध्यक्षता में कानपुर प्रेस क्लब स्थित पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए धनीराम पैंथर ने बताया कि अखिल भारतीय रक्षक बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल कुद्दूस हादी की अध्यक्षता में महासचिव धनीराम पैंथर कोषाध्यक्ष पादरी जितेंद्र सिंह संयोजक सरदार हरविंदर सिंह लॉर्ड व भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड के कई अन्य पदाधिकारी 23 फरवरी को भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड के द्वारा होने वाले कार्यक्रम संविधान बचाओ एवं कौमी एकता महासम्मेलन के विषय में पत्रकार वार्ता की इन दिनों प्रदेश में अल्पसंख्यकों पर सुनियोजित ढंग से किए जा रहे अत्याचारों के खिलाफ है एवं शासन की ओर से गैर जिम्मेदार तथा पक्षपात पूर्ण कार्यवाही के खिलाफ व किसी समुदाय के चर्च में तोड़फोड़ तथा धर्मांतरण के झूठे आरोप लगाकर उनकी प्रार्थना सभा को बंद करना तथा कट्टरपंथी दलों के द्वारा भारत के संविधान को बिगाड़ने का प्रयास के प्रति प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार को आगाह करने के लिए भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड 23 फरवरी को मर्चेंट चेंबर हाल में दो बजे संविधान बचाओ कौमीएकता का आयोजन कर रहा है। पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से उपस्थित धनीराम पैंथर मौलाना अब्दुल कुददूस हादी, सरदार हरविंदर सिंह लॉर्ड, पादरी जितेंद्र सिंह व डॉ त्रिलोकी सिंह कालरा आदि लोग मौजूद रहे।