हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस में व्यापार कर सचल दल ने चेकिंग के दौरान कर चोरी के शक में एक प्लाईवुड से भरे ट्रक को पकड़ लिया और कार्यालय पर खड़ा करवा दिया। लेकिन ड्राइवर ट्रक खड़ा करके भाग गया, जब ड्राइवर भाग गया तब सचल दल को शक हुआ। ट्रक की तलाशी लेने पर सचल दल भौचक्का रह गया क्योकि ट्रक में प्लाईवुड के नीचे सैकड़ों की संख्या में हरियाणा की शराब की पेटियां भरी हुई थी। शराब की पेटियां देख कर वाणिज्य कर अधिकारी ने तत्काल डीएम हाथरस सूचना दी। डीएम ने सदर कोतवाली और आबकारी विभाग के अधिकारीयों को मौके पर भेज कर शराब की जब्ती की कार्यवाही करवाई है। आपको बता दे होली के मद्देनजर शराब माफिया अवैध शराब की तस्करी के लिए पुलिस की आँखों में धूल झोकने की तरह तरह के हथकंडे अपनाते है।
https://www.youtube.com/watch?v=VRyomK2TVoI&feature=youtu.be
हाथरस में भी शराब तस्करों पुलिस की आँखों में धूल झोकने के लिए ट्रक में प्लाईवुड के नीचे शराब की सैकड़ो पेटिया छुपा कर ले जाए जा रही थी। जिसे मथुरा रोड पर वाणिज्य कर सचल दल कागजातों में कमी के चलते पकड़ लिया और विभागीय कार्यालय पुरानी कलेक्ट्रेट में खड़ा करवा दिया। वहां ट्रक की तलाशी लेने पर उसमे शराब की पेटियां भरी मिली जिसे आबकारी विभाग और इलाका पुलिस की टीम ने जब्त कर लिया है।