परिजनों ने सूदखोरों पर लगाया हत्या का आरोप
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जीआरपी फिरोजाबाद क्षेत्र रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 3/4 कानपुर की ओर से आने वाली एक ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने सूतखोरों पर मारपीट कर हत्या करने का अरोप लगया है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जीआरपी फिरोजाबार क्षेत्र रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म नम्बर 3/4 की ओर कानपुर की ओर से आने वाली ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। मृतक के शव के पास मिले आधार कार्ड से युवक की शिनाख्त रानू कुमार पुत्र मानपाल सिंह निवासी कोटला थाना नारखी बताया गया। घटना की जानकारी होने पर सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। युवक के मारने की जानकारी मिलने पर परिजन भी रेलवे स्टेशन पर पहुच गये। जहां मृतक के पिता मानपाल चाचा, सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक हालत में थाना उत्तर के सन्तोष नगर में रहकर एक दर्जी का कार्य करता था। मृतक ने मौहल्ले के ही सूतखोर विनोद यादव, छोटे बघेल से 50 हजार रूपये ब्याज के रूप में लिये थे। 50 हजार रूपये व्याज देने के बाद भी वह लोग 25 हजार रूपये अतिरिक्त माॅग रहे थे। जो देने में असमर्थ था विगत दिन उन लोगो ने उसके साथ मारपीट करते हुए घर स ेले गयेे। जिसका शव रेलवे ट्रेक पर मिला है। उन्ही लोगो ने पुत्र की हत्या कर शव को यहां फैक दिया है। परिजन थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देने की योजना बना रहे थे। समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की जीआरपी थाने में तहरीर नही दी गयी है।