वसूली के बाद कईयों को छोडा तो कईयों के खिलाफ की गयी कार्यवाही
पकडे गये यात्रियों ने पुलिस पर लगाया मारपीट करते हुए रूपये छीनने का आरोप
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद फिरोजाबाद क्षेत्र में आने वाले रेलवे स्टेशन शिकोहाबाद जंक्शन, फिरोजाबाद , टूण्डला जंक्शन पर आज मजिस्ट्रेट अभियान चलाकर दर्जनों यात्रियों से गिरफ्तार कर लिया। जिनसे वसूली करने के बाद कुछ लोगो को छोड दिया गया। कुछ लोगो को जेल भेजने की तैयारी भी की गयी है। बताते चले कि आज दोपहर को फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन आरपीएफ कार्यालय के बाहर काफी भीड लगी थी। पुलिस ने लगभग 70-80 लोगो को गिरफ्तार करते हुए एक कमरे में बन्द कर रखा था। कुछ लोगो से रूपये ले-ले कर छोडा जा रहा था। उन्ही में से कुछ लोगो ने मारपीट करते हुए हजार-हजार रूपये लेकर छोडने की बात कही गयी।मेरठ निवासी संजय पुत्र भईयालाल, बुलन्दशहर निवासी रंजीत पुत्र जगदीश ने बताया कि वह लोग इलाहाबाद से बुलन्दशहर के लिए जा रहा था। उसी दौरान आज सुबह जैसे ही संगम एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन पर रूकी उसी दौरान मालयान कोच में यात्रा करते समय दबोच लिया गया। पुलिस ने उनके साथ सुबह से मारपीट करते हुए जामा तलाशी लेकर उनके पास रखे रूपये छीन लिये। कुछ लोगों से हजार तो किसी से 15 सौ रूपये लेकर दोपहर बाद छोडना शुरू कर दिया। उक्त दोनो लोगो पर रेलवे टिकिट भी था। फिर में उनको मारपीट कर पैसे छीन लिये गये पीड़ित यात्रियों ने बताया कि घर जाने के लिए एक भी पैसा नही है उसी टिकिट से आगे की यात्रा करनी पडेगी। जबकि रंजीत पुत्र जगदीश पुलिस की मार से बन्द कमरे में अचेत हो गया। जिसको आनन -फानन में दोपहरबाद जिला अस्पताल में रेलवे पुलिस ने भर्ती कराया। रंजीत के परिजन बुलन्दशहर स्थित सीता भट्टे पर ईट का काम करते थे। आरपीएफ के उ0नि0 ए0एस0 चौधरी ने बताया कि फिरोजाबाद आरपीएफ द्वार चैकिंग चलाते हुए गाडी संख्या 14163. 64588. 64157 में चैकिग करने के बदौरान 27 .11.11 लोगो को महिला कोच माल यान डिब्बो में यात्रा करते हुए पकडा गया। वही शिकोहाबाद में धारा 144 147 141 में तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया। वही टूण्डला में छः लोगो को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से जुुर्माना बसूलने के बाद कार्यवाही की गयी जिन लोगो ने जुर्माना दिया उनको छोड दिया गया बाकी लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।