Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पोलियों की तहर घर-घर टीबी की दबा देने पहुचेगी टीम

पोलियों की तहर घर-घर टीबी की दबा देने पहुचेगी टीम

24 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगा अभियान
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। क्षयरोग चिकित्सका के लिए अब घर -घर जाकर दवा दी जायेगी। यह अभियान 24 फरवरी से 10 मार्च तक घर -घर चलाया जायेगा। उक्त कार्यक्रम के लिए आज सैकडों समाज सेविकाओं, आंगनबाडी, आशाओं को प्रशिक्षण दिया गया। बताते चले कि पोलियों को भारत मुक्त बनाने के लिए डोर-टू डोर अभियान चलाकर पोलियों की दबा पिलाने का काम स्वस्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा था। इसी तहर क्षयरोग की बीमारी से शहर को मुक्त करने के लिए अब क्षयरोग विभाग द्वारा 24 फरवरी से 10 मार्च 2018 तक समाजसेवी संस्थाओं आशाओं आॅगनवाडी महिलाओं के साथ स्वास्थ्य टीम शहर के विभिन्न चिन्हित इलाको में जाकर दवा देने का काम करेगे। जहां मलिन बस्ती टीबी के अधिक मरीजों का सर्वे हुआ है। उन इलाको में क्षयरोग चिकित्सा की टीम घर-घर जाकर दवा देने का काम करेगी। यह जानकारी आज टीवी चिकित्सा अधीक्षक डा0 आर एस अवेन्द्र टीम के मनीष यादव द्वारा दी गयी। जिन्होने बताया कि जनपद में लगभग 114 टीमें काम करेगी, प्रत्येक टीम में तीन सदस्य होगे। शहर के संन्त नगर रामनगर कश्मीरीेगेट, अजमेरी गेट, छपरिया, बिलाल नगर, सैलई, हिमायूपुर, नई बस्ती, कोटला मौहल्ला, रामगढ़ आदि इलाकों में टीम घर -घर जाकर टीबी की दबा देगी। इस के लिए आज सैकडों लोगो को टीवी अस्पताल में प्रशिक्षण दिया गया।