Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद के मोहल्ला शंभूनगर स्थित सेंट आरसीएस स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विज्ञान प्रदर्शनी में जहां छात्रों द्वारा तैयार की गई अग्नि पांच, हाइड्रोलिक लाइट, कांक्रीट मिक्सचर, प्रोजेक्टर, वेक्यूम क्लीनर आदि लोगों के आकर्षण का केंद्र रहें, वहीं क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने मंच पर बेहतर प्रस्तुति दी। प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई मिसाइलों का प्रोजेक्ट बनाया। जिसमें अग्नि पांच मिसाइल, हाइड्रोलिक लाइट, कांक्रीट मिक्सर, इलैक्ट्रीसिटी जनरेटर, मोटरसाइकिल, जनरेशन ऑफ इलैक्ट्रीसिटी विद मैग्नेटिज्म, टेबिल फेन, मोटर वोट, प्रोजेक्टर, वेक्यूम क्लीनर, रूम हीटर, एटीएम मशीन, पोल्यूशन इंडीकेटर व सोलर फैन समेत अन्य मॉडल तैयार कर प्रदर्शनी में रखे। छात्र-छात्राओं ने दर्शकों एवं अभिभावकों को इन उपकरणों के बारे में पूरी जानकारी दी। छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडलों को सराहा। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक ने छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों को इस तरह की प्रदर्शनी लगाने के लिए आगे भी प्रयास करने की सलाह दी। इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों के मस्तिष्क विकास में वृद्धि होगी। प्रदर्शनी के बाद क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें जूनियर ग्रुप में छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्कूल की प्रधानाध्यापिका द्वारा सम्मानित किया गया।