Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 23 फरवरी को होगा संविधान बचाओ व कोमी एकता महासम्मेलन

23 फरवरी को होगा संविधान बचाओ व कोमी एकता महासम्मेलन

कानपुरः जन सामना संवाददाता। भारतीय अल्पसंख्य बोर्ड के सदस्यों द्वारा कानपुर प्रेस क्लब में एक वार्ता के आयोजन के दौरान बताया गया कि अखिल भारतीय रक्षक बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल कुददूस हादी की अध्यक्षता तथा पादरी जितेन्द्र सिंह, हरविंदर सिंह लार्ड व अन्य पदाधिकारियों द्वारा आगामी 23 फरवरी को संविधान बचाओं एवं कौमी एकता महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
बताया गया कि इन दिनों प्रदेश में अल्पसंख्यको पर सुनियोजित ढंग से अत्याचार किये जा रहे है तथा शासन की ओर से गैर जिम्मेदार तथा पक्षपात पूर्ण कार्यवाही के खिलाफ व सिकी समुदाय के चर्च में तोडफोड, धर्मांतरण के झूठे आरोप लगाकर उनकी प्रार्थना सभा को बंद करना इसके साथ ही कटटरपंथी दलों के द्वारा भारत के संविधान को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के प्रति प्रदेश व देश की सरकार को आगाह करने का काम किया जायेगा। कार्यक्रम मर्चेन्ट चेम्बर हाल में होगा। वार्ता में अब्दुल कुददूस, हरविंदर सिंह लार्ड, जितेन्द्र सिंह, डा0 त्रिलोकी कालरा आदि मौजूद रहे।