हाथरसः जन सामना संवाददाता। जिला क्षय रोग केन्द्र पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अनिल सागर वशिष्ठ की अध्यक्षता एवं दिशा-निर्देशन में आर.एन.टी.सी.पी. की टीम के प्रयासों से पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत पी.पी.एम. प्रोजेक्ट के तहत स्वयंसेवी संस्था समाज कल्याण एवं मानवाधिकार संरक्षण संगठन के सौजन्य से 13 एम.डी.आर./एक्स.डी.आर. टी.बी. रोग के उपचारित रोगी प्रथम चरण (6 माह हेतु) में औषधि का सेवन कर रहे हैं को पूर्ण पोषण आहार का वितरण लगातार क्रम में बीसवीं बार किया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस पूर्ण पोषण आहार लेने से मरीज में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, विष्णु मोहन वाष्र्णेय, मोहित गर्ग, संदीप गर्ग, अमित बंसल, गोयल, संदीप सेकसरिया, अमृतांशु राज एवं भुवनेश्वर शर्मा द्वारा पोषाहार वितरण में सहयोग किया गया। डा. अनिल सागर वशिष्ठ ने संस्था के सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान के विषय पर भी विस्तार से अवगत कराया कि अब 24 फरवरी से 10 मार्च तक कुल जनसंख्या का 10 प्रतिशत आबादी में घर-घर जाकर टी.बी. रोगियों को स्वास्थ्य कार्यकर्ता खोजेंगे, जिनको अपना सहयोग प्रदान करें।
आर.एन.टी.सी.पी. टीम के अजीम, मनोज कुमार उपाध्याय, नीरज सक्सैना, मौ. अशफाक एवं अरून शर्मा आदि ने शहर में संचालित अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील की है कि जो भी संस्था इस प्रकार के पुनीत कार्य करने के लिये जिला क्षय रोग केन्द्र के फोन नम्बर 05722-231571 या मोबाइल नम्बर 8126664076 पर सम्पर्क कर रोगियों के कल्याण के लिये समाज सेवा के कार्य करने में अपना सहयोग प्रदान करें।