नगर मजिस्ट्रेट सहित जिला पूर्ति अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुचे मौके पर
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के कई इलाकों में राशन डीलरों के सहयोग से घरों में मिट्टी के तेल का अवैध कारोबार किया जा रहा है। लेकिन पुलिस को इन ठिकानों को पता नही है या फिर उक्त लोगो को पुलिस बचाने का काम करती है। लेकिन आज सुबह मुखबिर की सूचना पर नगर मजिस्ट्रेट जिला खादपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा छापामार कार्य वही करते हुए 11 ड्राम मिट्टी का तेल सहित कई लोग पकडे गये।
बताते चले कि थाना दक्षिण क्षेत्र सीएल जैन कालेज के पीछे विवेकानन्द नगर में मुखबिर ने सूचना दी कि वहां अवैध रूप से मिट्टी के तेल का कारोबार किया जा रहा है। उक्त सूचना मिलते ही नगर मजिस्ट्रेट शीतलाप्रसाद यादव, जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी, सप्लाई इंस्पैक्टर सुनील सिंह आनन्द गौतम थाना प्रभारी निरीक्षक दक्षिण विनोद कुमार चैकी इंचार्ज केपी सिंह, द्वारा छापा मार कार्यवाही करते हुए रामनरेश के मकान से 11 ड्राम भरे मिट्टी का तेल दो ड्राम खाली, बरामद कर दिया। मौके से थाना दक्षिण क्षेत्र भीमनगर निवासी आरिफ , मनोज थाना उत्तर के झील की पुलिया निवासी अरविन्द कुमार, चोबसिंह आजाद नगर थाना लाइन पर निवासी राजेश को गिरफ्तार कर दिया। पुलिस उक्त लोगो को थाने ले गयी। वही गृह स्वामी से पुछताछ भी की जा रही है। यह एक स्थान नही है शहर में कई स्थानों पर राशन डीलरों के सहयोग से मिट्टी के तेल का अवैध कारोबार किया जा रहा है। दक्षिण क्षेत्र के पैमेश्वर गेट, कोटला मौहल्ला , टीला मौहल्ला बौहरान गली, हुण्डावाला बाग आदि राशनों की दुकान से भी कुछ मिट्टी के तेल के अवैध कारोवारी मिट्टी का तेल राशन डीलरों का घर से सप्लाई कर रहे है। मिट्टी के तेल ही नही गेहूू, चावल भी इधर से उधर किया जाता है।