फिरोजाबादः जन सामना ब्यूरो। उर्वरक क्षेत्र की विश्व की सबसे बडी सहकारी संस्था इफको द्वारा गुरूवार को गांव नगला मवासी में एक बृहद फसल विचार गोष्ठी सेमीनार का आयोजन वर्तमान कृषि के प्रमुख ज्वलन्त मुददे मृदा का जीर्णोद्वार एवं फसल उत्पादकता बृद्वि विषय पर केन्द्रित किया गया। सेमीनार में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि तथा अतिथियों के द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन किया गया। कार्यक्रम के दौरान डीएम नेहा शर्मा ने बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ की सोच को सकारात्मक से लेते हुये उत्साह के साथ कडी को आगे बढाने को प्रेरित किया। उन्होने कहा कि जिस प्रकार महिलाये शसक्त होती जा रही है, हमें जल्दी परिणाम निचले स्तर तक भी दिखाई देंगे। इस समय यह मुहिम चरम पर है और हम सभी को यह गति बनाये रखनी होगी। उन्होने कहा कि महिलाये जिस प्रकार से उत्साह के साथ स्वंय सहायता समूह बनाकर और अन्य माध्यमांे से पैरो पर खडी हो रही है वह बहुत ही उत्साह का विषय है। जिलाधिकारी ने यू0पी0 इन्वेस्टर समिति का जिक्र करते हुये कहा कि काॅच के साथ साथ आलू प्रोसेसिंग को स्थान मिलना बहुत ही गौरव की बात हैैैै। इससे निश्चित तौर पर क्षेत्र के किसानो को लाभ होगा। उन्होने गिरते जलस्तर पर चिन्ता भी व्यक्त की और सभी का जल संरक्षण के लिये आवश्यक आधार भूत कर्तव्यों का पालन करने का सुझाव दिया। जरा सा भी पानी बर्बाद न हों इसका सभी को ध्यान रखने को कहा क्योंकि जनपद के 9 में से डार्क ब्लाक है। उन्होेने किसानो को अपनी फसल की सेहत और अपनी मिटटी की सेहत के साथ-साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखने को कहा जिसके लिये इफको की तरफ से भी प्रबंध है।कार्यक्रम के दौरान मुख्य क्षेत्रीय प्रबंध आगरा प्रदीप कुमार ने बताया कि इफको की स्थापना 3 नवम्बर 1967 को मात्र 6 लाख रु की पूँजी के साथ 57 सहकारी समितियों के साथ मिलकर हुयी थी जो अब 50 वर्ष का स्वर्णिम सफर तय करते हुए किसानो की दुआओं से 49000 सदस्य समितियों की सहभागिता के साथ प्रतिवर्ष लगभग चालीस हजार करोड़ टर्नओवर के साथ विश्व के करी देशो जिनमे ओमान, जार्डन,सेनेगल, दुबई आदि में कार्य कर रही है तथा उर्वरक क्षेत्र में सिरमौर स्थापित करने के बाद इफको टोकियो बीमा क्षेत्र, इफको किसान मोबाईल टेलीफोनी, कोरडेट जैव उर्वरक एवं कृषक प्रशिक्षण, इफको बाजार रिटेल व्यापर, आईएफएफडीसी बीज उत्पादन तथा कृषि वानिकी, इफको एमसी कृषि रसायन आदि के साथ कुल 17 सहयोगी कम्पनी संस्थाओं के निर्माण कर किसानों को सेवाएं दे रही है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा प्रभंजन शुक्ल ने पशुपालकों हेतु विभिन्न शासकीय योजनायें बताई ।कार्यक्रम के दौरान सीडीओ अशोक कुमार, उपनिदेशक क्रषि हंसराज, जिला कृषि अधिकारी रविकांत, महाप्रबंधक वी के निगम विशेष रूप से मौजूद रहे