सासनी, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। अपने भाई के ही खाली पडे प्लाट से एक डलिया मिट्टी लेना दूसरे भाई को भारी पड गया। प्लाट मालिक भाई ने अपने भाई पर तमंचा तानकर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। मगर खुद का पुत्र बीच में आ गया जिसकी बांह में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पुत्र को उपचार के लिए अलीगढ भेजा है। वहीं फायर करने वाले भाई को जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव बत्तीसा में हरिओम और धर्मपाल पुत्रगण राजपाल सगे भाई है। गुरूवार को धर्मपाल ने गांव में अपने भाई हरिओम के खाली पडे प्लाट से एक डलिया मिट्टी खोद ली और अपने घर ले गया। इसे लेकर हरिओम का पारा सातवें आसमान पर चढ गया। हरिओम ने पहले तो अपने भाई को भला बुरा कहा तो इस पर दोंनों में मुंहवाद हो गया। जब हरिओम का गुस्सा और बढा तो हरिओम अपने घर में रखा अवैध तमंचा(पौनियां) निकाल लाया। और धर्मपाल की ओर तानकर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। इसी दौरान हरिओम का पुत्र अनिल बीच बचाव करने बीच में आ गया। तमंचे से निकली गोली भाई को न लगकर खुद के पुत्र अनिल कुमार की बांह में जा लगी। गोली लगते ही झगडे के दौरान मौजूद लोगों में भगदड मच गईं उधर गोली लगने से अनिल जमीन पर गिरकर लोहुलुहान हो गया। हरिओम जब तक भाग पाता ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया और उसके हाथ से तमंचा छीन लिया। ग्रामीणों ने 100 नंबर डायल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर गांव पहुंची जहां हरिओम को कोतवाली ले आई। तथा ग्रामीणों और परिजनों के सहयोग से घायल को उपचार के लिए अलीगढ भिजवाया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा 315 बोर तथा दो कारतूस जिंदा और एक खोखा नाल में फंसा हुआ बरामद किया है। पुलिस ने हरिओम के खिलाफ जान से मारने की नीयत से फायर करने का अभियोग पंजीकृतकर जेल भेजा है।