सासनी, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। गांव नगला पतुआ में गांव के ही युवकों ने अपने पडौसी के घेर से भैंस चोरी कर ली। और कैलोरा हाट में बेचने के लिए ले गये। भैंस स्वामी ने भैंस सहित चोरों को पकड लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। गुरूवार को कोतवाली में भैंस सहित चोरों को पुलिस के साथ लेकर आए गांव नगला पतुआ निवासी भैंस स्वामी रामस्वरूप पुत्र भूपाल सिंह ने बताया कि बुधवार की देर शाम वह खाना खाने अपने घेर पर आकर सो गया। इसी बीच करीब आधी रात को दो युवक उसके घेर में फाटक के बराबर से थोडी टूटी दीवार से ईंटें हटाकर प्रवेश कर गये और करीब पचास हजार कीमत की भैंस को खोल लिया और रफू चक्कर हो गये। रामस्वरूप की रात को जब आंख खुली तो खूंटे पर भैंस न पाकर उसके होश फाख्ता हो गये। रामस्वरूप ने शोर मचाया तो ग्रामीण एवं परिजन जाग गये। गांव में भैंस चोरी की बात पता चलते ही ग्रामीणों और परिजनों ने भैस को ढूंढना शुरू कर दिया। उधर रामस्वरूप का पुत्र कैलोरा हाट की ओर भैंस केा ढूढने चला गया। तो वहां देखा कि भैंस एक पेड से बंधी हैं इसे रामस्वरूप का पुत्र दूर से देखता रहा। कि भैंस के पास कौन आएगा। जब भैंस के पास गांव का ही युवक एक अन्य व्यापारी को लेकर आया तो रामस्वरूप के पुत्र ने गांव के कथित युवक और उसके साथी को पकड लिया और पुलिस को सूचना की। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों को मय भैंस के अपने साथ कोतवाली ले आई। जहां पुलिस ने दोनों युवकों को भैंस चोरी के आरोप में जेल भेजा है। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम करूआ पुत्र गुलाब सिंह अनौखे पुत्र बसंतलाल निवासी नगला पतुआ बताया है।