सासनी, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। आलू की खुदाई के साथ कोल्ड स्टोरेज स्वामियों ने भी अपने आलू भंडारण कार्र शुरू कर दिया है। सासनी-विजयगढ रोड स्थित बालाजी कोल्ड स्टोरेज में विधिवत आचार्य राजकृष्ण शास्त्री द्वारा वेदमंत्रोच्चारण के साथ पूजा पाठ कर आलू भंडाराण की शुरूआत की गई। जिसमें पूर्व ब्लाक प्रमुख अंजली सोलंकी उनके पति महेन्द्र सोलंकी तथा उनके सहयोगियों ने हवन कुंड में आहूतियां दीं। गुरूवार को शुरू हुए आलू भंडार के दौरान श्री सोलंकी ने बताया कि उनके यहां किसान केा किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है। क्योंकि उच्च गुणवत्ता के साथ आलू का रख रखाव किया जाता है। जिससे किसान का रखा आलू खराब न हो और किसान को समय पर अच्छे दाम मिल सकंे। कोल्ड स्टोरेज में किसानों के लिए दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था की गई। इस दौरान ठा. प्रेमपाल सिंह, हरवीर सिंह तोमर, सतेन्द्र सिंह, जसवंत सिंह, एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ओमवती यादव, रामनारायण काके, संतोष चैधरी, प्रदीप सोलंकी, पंकज पालीवाल, अरविंद तोमर, अजीत तोमर, विजय गौड, रामचंरन बौहरे, नरेन्द्र सोलंकी, पूरन सिंह तोमर, अशोक कुमार, इमरान खां आदि मौजूद थे।