सासनी, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। कन्या गुरूकुल महाविद्यालय की छात्राओं ने जिला संभल के रामा कान्वेंट स्कूल बवराला में योगासन कर निरोगी काया रखने को प्रेरित किया। तथा किस योग किस प्रकार का लाभ है यह जानकारी दी। शुक्रवार को कन्या गुरूकुल महाविद्यालय की मुख्याधिष्ठात्री विद्यालंकार डा. पवित्रा शर्मा ने बताया कियोगा स्पोर्ट डेवलपमेंट ऐसोसियेशन उत्तर प्रदेश के बैनरतले 22 फरवरी दिन गुरूवार को लगे चैथे नाॅर्थ स्टेट योगा चैंपियनशिप शिविर में । विद्यालय से 17 छात्राओं ने सहभागिता की। जिसमें नौ छात्राओं को मेडल एवं शेष को प्रशस्ति पत्र दिए गये। साथ ही डा. पवित्रा को छात्राओं को कार्रक्रम के लिए तैयार करने तथा उनके निर्देशन में छा़त्राओं द्वारा योगासन के दौरान शालीनता और अनुशासन रखने पर वैस्ट आॅफ आॅनर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मैडल प्राप्त करने वाली छात्राओं में कविता, श्रेष्ठा, कनिका, याशिका, मानसी, हर्षिता, मंजू, आकांक्षा, वेदांती, के अलावा अन्य प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाली छात्राएं भी मौजूद थी। डा. पवित्रा को पुरस्कृत एवं सम्मानित करने पर विद्यालय परिवार में भारी प्रसन्नता दिखाई दे रही है।