घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। स्थानीय कोतवाली प्रांगण में कोतवाल देवेंद्र कुमार दुबे की अध्यक्षता में रविवार दोपहर शांति पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई । जिसमें कस्बे व क्षेत्र के गणमान्य हिंदू-मुस्लिम समाज के लोगों ने शिरकत कर अपने-अपने विचार व्यक्त किए, इस्पेक्टर देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने होली का कलरफुल त्यौहार शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ मनाने के लिए क्षेत्रीय जनता का आवाहन किया। कोतवाल ने कहा कि होलिका दहन निर्धारित स्थानों पर करें ,वाद-विवाद से बचें किसी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें ।और हुड़दंग करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ना चलाएं और भाईचारा कायम रखें इस मौके पर नगर पालिका को साफ सफाई पेयजल व्यवस्था आदि दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए। और विद्युत विभाग को भी सप्लाई सुचारु रखने के लिए कहा गया है । इस मौके पर मौजूद हिंदू मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया।